Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आटो पार्ट्स व्यापारी से गलत खाते में ट्रांसफर हुई 19,053/- रुपये की राशि को सायबर सेल धार टीम ने वापस करवाये : NN81

 धार  पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार के आटो पार्ट्स व्यापारी से गलत खाते में ट्रांसफर हुई 19,053/- रुपये की राशि को सायबर सेल धार टीम ने वापस करवाये। 

 


धार जिला ब्यूरो महेश सिसोदिया 




धार। दिनांक 21.11.2023 को धार शहर के हटवाड़ा स्थित आटो पार्ट्स व्यवसायी संतोष मालवीय के फोन पे अकाउंट से रुपये भुगतान के दौरान गलत खाते में ट्रांसफर हो गए थे 19,053/- रुपये। 

सायबर सेल धार टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंक से खाता धारक की जानकारी जुटाकर संपूर्ण 19,053/- रुपये की राशि वापस करवाई। 

            आवेदक संतोष पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय निवासी श्रीकृष्ण नगर मगजपुरा धार की हटवाडा में आटो पार्ट्स की दुकान है। आवेदक संतोष को उनके डिलर विजय पटेल को 19053/- रुपये ट्रांसफर करने थे। दिनांक 21.11.2023 को फरियादी द्वारा फोन पे एप्लीकेशन से माध्यम से पेमेंट किया, परंतु भूलवश गलत मोबाईल नम्बर डल जाने से 19053/- रुपये का पैमेंट किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर हो गया। फरियादी द्वारा तत्काल भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय सायबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल सायबर सेल धार को शिकायत आवेदन पत्र दिया गया। 

          पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा द्वारा शिकायत आवेदन पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिस खाते में पैसा गलती से ट्रांसफर हुआ, उसकी जानकारी ली गई एवं उस खाते को फ्रिज कराकर, बैंक खाता धारक की जानकारी प्राप्त कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही संपादित कर फरियादी संतोष मालवीय के वापस फोन पे पर 19053/- रुपये लौटाये गए। 

         आनलाईन ट्रांजेक्शन के दौरान गलती होने के बावजूद रुपये वापस मिलने की खुशी में आटो पार्ट्स व्यापारी संतोष मालवीय द्वारा सायबर सेल धार टीम के प्रयासो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। रुपये वापस करने की कार्यवाही में सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, आरक्षक राहुल जायसवाल एवं सायबर सेल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes