Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शनि मंदिर कुक्षी में विशाल अन्नकूट महोत्सव संपन्न : NN81

 *शनि मंदिर कुक्षी में विशाल अन्नकूट महोत्सव संपन्न*


धार जिला ब्यूरो महेश सिसोदिया 




कुक्षी । नगर की सिंचाई कॉलोनी स्थित शनि देव मंदिर में आंवला नवमी के उपलक्ष में दिव्य श्रृंगार एवं भोजन महा प्रसादी  महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी ग्रहण की शाम 6:00 बजे भगवान को आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाकर महाआरती उतारकर  तत्पश्चात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ जो रात्रि ११ बजे तक हजारो भक्तो ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया ।इस अवसर पर समिति के डॉ निर्मल कुमार पाटीदार, कमलेश , लोकेन्द्र राठौड, मानसिग पटेल, मोनु राठी, प्रहलाद तापडिया , राधेश्याम राठौड पन्नालाल माली ,लक्ष्मी नारायण नरवरिया , ज्ञान सिंह रावत ,नारायण भाई , पंडित राजेन्द्र प्रसाद पांडे , पंडितअजय पांडे पं. मनोहर मण्डलोई , विनोद माली, विश्वेंद्र डुंगरवाल का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes