Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में संविधान दिवस मनाया गया : NN81

 *शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में

संविधान दिवस मनाया गया।* 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में दिनांक 28.11.2023 को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डाॅ. बेला सुराणा द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इसी के तहत् महाविद्यालय में भारतीय संविधान पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर संविधान के महत्व पर बोलते हुए डाॅ. बेला सुराणा ने कहा कि प्रत्येक देश का एक संविधान होता है जो उस देश की आशाओं एवं अकांक्षाओं का प्रतीक होता है। संविधान देश का एक पवित्र घोषणा पत्र है तथा उसकी प्रस्तावना एक बहुमूल्य आभूषण है। संविधान के रास्ते पर चलकर ही हम हमारे उदेद्श्यों को प्राप्त कर सकते है।


हमारा संविधान लिखित एवं सबसे बड़ा संविधान है जिसमें कई संविधान की उपयोगी एवं अच्छी बातों को हमने हमारी आवश्यकतानुसार ग्रहण किया है। हमारा संविधान एक परिवर्तनशील संविधान है। जिसमें अभी तक 127 संशोधन हो चुके है। संविधान की प्रस्तावना में हमारे गौरवपूर्ण उद्देश्यों तथा लक्ष्य है। इसके साथ ही संविधान के महत्व पर एक निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता भी संपन्न की गई। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डाॅ.ललिताराय, डाॅ. मेघा जैन एवं श्री विनोद पाटीदार ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes