ग्राम लसड़ा, हरिजन बस्ती मे नशे में आपसी विवाद को लेकर पीआरवी से मारपीट करने के मामले में दो गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम लसड़ा, हरिजन बस्ती मे नशे में आपसी विवाद को लेकर पीआरवी से मारपीट करने के मामले में दो गिरफ्तार : NN81

15/11/2023 | November 15, 2023 Last Updated 2023-11-15T14:13:59Z
    Share on

 *ग्राम लसड़ा, हरिजन बस्ती मे नशे में आपसी विवाद को लेकर पीआरवी से मारपीट करने के मामले में दो गिरफ्तार इस घटना में वीडियो बनाने और वायरल करने वाला भी गिरफ्तार किया गया*


*सोनभद्र से चिरंजीवी दुबे की रिपोर्ट*



*सोनभद्र*: राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लसड़ा हरिजन बस्ती में आपसी विवाद को लेकर हो रहे झगड़े में किसी ने पीआरवी को फोन करके बुलाया मौके पर पहुची पुलिस द्वारा पीआरवी ड्यूटी में कार्यरत आरक्षी को कार्य सरकार में बाधा पहुंचाने वाले व आरक्षी के साथ मारपीट करने वाले व विडियो वायरल करने वाले अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार विवाद की सूचना पर पीआरवी 4229 में नियुक्त आरक्षी लालजी पटेल व हो०गा० राधाकृष्ण गुप्ता दिनांक 13.11.2023 को ग्राम लसड़ा हरिजन बस्ती पहुंचे थे वहां पर नशे की हालत में दो पक्ष आपस मे बाद विवाद कर रहे थे मौके पर पीआरवी कर्मचारियो द्वारा बीच बचाव किया गया तो पीआरवी में नियुक्त आरक्षी लालजी पटेल से विपक्षीगण दिनेश राम, महेश राम पुत्रगण राजेश राम एवं शिवकुमार पुत्र स्व0 पुनवासी विजय कुमार पुत्र शिवकुमार आदि धक्का मुक्की करने लगे। तथा आरोपी शिवकुमार उपरोक्त द्वारा पीआरवी आरक्षी लालजी पटेल के दाहिने कंधे पर दांत से काट दिया। जिसकी सूचना पीआरबी आरक्षी द्वारा प्रभारी निरीक्षक को सूचना दिया। उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नईबाजार मौके पर भेजा गया तो आरोपीगण दिनेश राम, महेश राम पुत्र गण राजेश राम उपरोक्त को पकड़ कर धारा 151/107/116 सीआरपीसी में तत्काल चालान किया गया। तत्पश्चात पीआरवी के आरक्षी लालजी पटेल द्वारा दिनांक 14.11.2023 को प्रेषित प्रा०पत्र के आधार पर थाना रा०गंज पर मु0अ0सं0 663/2023 धारा 186,332, 353,394,324, 506 भादवि व 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए नामित 02 अभिगण शिवकुमार तथा विडियो वायरल करने वाले अभि0 विजय कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।