छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
चुनाव को लेकर जिले के एसपी बोले- खलल डालने वालों को दिखानी होगी वर्दी की ताकत
कोरबा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है। यही वजह है, कि पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। चुनाव के साथ-साथ आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस रहेगी अलर्ट
कोरबा में दिवाली और चुनाव को पारदर्शिता और शांति से संपन्न कराने के लिए कोरबा पुलिस कमर कस लिया है। 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार है वही 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है ऐसे में इस संवेदनशील समय में पुलिसिंग को मजबूत रखने की जरूरत है। यही वजह है कि कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जिले के हर इलाके में चेकपोस्ट बनाया गया है। शहरी इलाके में भी चेकिंग बढ़ा दी गई है ताकि त्योहारी सीजन और लोकतंत्र के महापर्व में किसी तरह की अर्चन ना आए।