कांग्रेस प्रत्याशी ने पश्चिम क्षेत्र में जनसंपर्क किया,जनसंपर्क के दौरान मिल रहा है भारी जन समर्थन : NN81

Notification

×

Iklan

कांग्रेस प्रत्याशी ने पश्चिम क्षेत्र में जनसंपर्क किया,जनसंपर्क के दौरान मिल रहा है भारी जन समर्थन : NN81

07/11/2023 | नवंबर 07, 2023 Last Updated 2023-11-07T14:00:31Z
    Share on

 *कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत ने पश्चिम क्षेत्र में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान शेखावत को मिल रहा है भारी जन समर्थन*


ग्रामीणों की समस्या प्राथमिकता से हल होगी_शेखावत


धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया 




धार। बदनावर। कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत ने कई गांव में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण खुलकर क्षेत्र की समस्या बताने लगे  हैं । भंवरसिंह शेखावत ने पाचपनिया शंभू पाड़ा , बंडीयाबाग, पानका पाड़ा ,भेरूपाड़ा, पिपली पाड़ा, झिझारड़, सांगवी ,बामनिया नाका हनुमंतिया गुलरीपाड़ा ,तीखीपाड़ा डेलची , ढोलीकुआं, मुंगेला, खरडीया तीतरीपाड़ा  सहित कई गांव का दौरा कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में आदिवासियों का झुकाव शेखावत की ओर दिखाई दिया । गांव में पहुंचने पर बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं ,आदिवासी पुरुष एवं आदिवासी युवा मतदाताओं ने ढोल धमाके के साथ गर्म जोशी से शेखावत का स्वागत किया। कई गांव में पहुंचने पर शेखावत को ग्रामीणों ने मांग पत्र भी सोपा। जिसमें प्रमुख रूप से जो समस्याएं सामने आए उनमें गांव में बिजली की समस्या ,गांव तक पहुंचाने के रास्ते की मांग गई। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पीने की पानी की बहुत बड़ी समस्या है सरकार की नल जल योजना का कहीं आता पता नहीं है नही गांवों व मजे में पानी की टंकी नही हे। बारिश और ठंड के दिनों में हम जैसे तैसे पानी की व्यवस्था कर लेते हैं किंतु गर्मी के दिनों में हमें पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर तक भटकना पड़ता है। शेखावत जी ने ग्रामीणों को अस्वस्थ किया कि आपकी समस्याओं का हल सबसे पहले होगा किंतु इसके लिए आपको अभी मेरा समर्थन करना है समय आने पर सब समस्याओं का निदान होगा ।शेखावत के साथ हरिनारायण सिंह पवार , जीपी सिंह और सहित कई कार्यकर्ता जनसंपर्क के दौरान मौजूद थे।। जानकारी कांग्रेस मिडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।


शेखावत जी का बुधवार का दौरा कार्यक्रम

भंवरसिंह शेखावत बुधवार को विधानसभा के पश्चिम क्षेत्र के कई गांव का दौरा करेंगे ।सरदारपुर विधानसभा एवं पेटलावद विधानसभा के छोर पर बसे गांव धरसीखेड़ा, गोंदीखेड़ा , घनेरा, अंबापड़ा ,खोखरी, खाकरोड़ा , झिकली ,वाघापड़ा , नयापुरा, ढोलीकुआं , दोतरीय ,बोरिया , बखतपुरा ,सेमलखेड़ा , छायन ,लिलीखेड़ी चंदवाडिया, भारारुंडी सहित कई गांव में भ्रमणकर  मतदाताओं से रूबरू होंगे