Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हाईवे पर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में, माँ नर्मदा सेवा आश्रम समिति द्वारा परिक्रमा वासियो के ठहरने हेतु एक विशाल शेड का निर्माण किया जा रहा है : NN81

 *निसरपुर। में हाईवे पर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में, माँ नर्मदा सेवा आश्रम समिति द्वारा परिक्रमा वासियो के ठहरने हेतु एक विशाल शेड का निर्माण किया जा है।* 




धार जिला ब्यूरो महेश सिसोदिया 



निसरपुर । जिसका भूमि पूजन  मुख्य यजमान श्री सुधीर कुमार जी पाठक निसरपुर द्वारा किया गया। 


समाजसेवी हीरालाल बाल्याजी पाटीदार द्वारा गेती चलाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़वानी की ज्योतिषाचार्य सुश्री सिद्धेश्वरी भारद्वाज भी उपस्थित थी। यह मंदिर और आश्रम मुख्य हाइवे पर होने से महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।


पश्चात कार्यक्रम में सुधीर कुमार शर्मा का  समिति द्वारा सम्मान किया गया। उनके द्वारा अपनी दादी गजरीबाई पाठक की स्मृति में  2,11,000 ₹ की राशि प्रदान की गई। 


13313 ₹ नारायण गदाधारी, 11000₹ संजय शोभाराम  पखावदिया,11000 हीरालाल बाल्याजी पाटीदार, 11000 गंगाराम भोलूजी, 11000 अम्बाराम भोलूजी, 11000 भरत घनश्याम खैरिया,11000 डॉ हालदार,11000 जगदीश भोलूजी, 11000 देवेश अनिल भायड़िया,11000 प्रकाश गंगाराम जाटपुरिया,11000 दयाराम सोंदुलवाला,11000 रामदेव मुकाती, भवरिया द्वारा अपने परिजनों की स्मृति स्वरूप प्रदान किये। अन्य उपस्थित भक्तो द्वारा भी दानराशि दी गई।


इस अवसर पर  समिति प्रमुख संजय पखावदिया,राजेंद्र रूपश्री,संतोष इंद्रादिया,राजू टीकमजी, प्रकाश जैन, सरपंच अभय पटेल, दुर्गेश पाटीदार,प्रवीण गदाधारी,, शिवराम प्रधान,परसराम कोतल्या,विमल,मोहन,मनीष,सुरेंद्र जैन,प्रदीप भूरिया,धुरजी मुकाती ,तुलसीराम,अंबाराम भोलू ,राजेंद्र स्टोर्स,कैलाश,जयंतीलाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।


संचालन प्रदीप एच पाटीदार व मोतीलाल पाटीदार द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes