विधायक नहीं कोहिनूर हीरा मिला है काला पीपल विधानसभा को श्री कापड़ी
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला) समीप ग्राम पोचानेर में कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी के समर्थन में एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कहा की काला पीपल विधानसभा को कोहिनूर हीरा मिला है इसे खोना मत आपके हर सुख-दुख में हमेशा विधायक नहीं एक बेटा बनकर खड़ा रहता है कुणाल चौधरी का नाम पुरे देश में जाना जाता है वोट के लिए सब राजनीति करते हैं लेकिन कुणाल चौधरी भावना व लोगों के लिए राजनीतिक करते हैं यहां बात उत्तराखंड के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कही श्री कापड़ी ने आगे कहा की हमारा देश क्रषी प्रधान देश है किसान हमारे देश की रीढ़ है कहते हैं अगर देश की सीमा पर जवान और देश के अन्दर किसान खुशहाल हैं तो समझो देश खुशहाल हैं लेकिन आज बड़ा दुःख होता है की न तो सिमा पर जवान खुश हैं और न ही देश के अन्दर किसान खुश हैं इस निकम्मी भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं इसलिए अब इसको उखाड़ कर फेंकना है यहां चुनाव आने वाले मध्यप्रदेश का भविष्य तय करना वाला है इसलिए कुणाल चौधरी को भारी मतों विजय बनाना है श्री चौधरी ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों पर चुनाव लड रही है और यहां जन सैलाब इस बात को बता रहा है की अब मतदाता घोषणावीरो की बातो में नहीं आयेंगे और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाएंगे इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनारायण परमार,पुर्व जीला पंचायत सदस्य सागर सिंह परमार, किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ मुकेश सोनानिया, पुर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सोनानिया, चन्द्र पाल वर्मा, कमलेश सोनानिया, केलाश उपलावदीमा, देवकरण जावरीया हुकुम पठारीया अनवर खान अशोक सिसोदिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे