प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे दो निःशुल्क गैस सिलेण्डर : NN81

Notification

×

Iklan

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे दो निःशुल्क गैस सिलेण्डर : NN81

10/11/2023 | November 10, 2023 Last Updated 2023-11-10T18:11:25Z
    Share on

 लोकेशन= झांसी


रिपोर्ट= योगेन्द्र सिंह बुन्देला


  दिनांक=10.11.2023


*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे दो निःशुल्क गैस सिलेण्डर*



        प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसका शुभारम्भ दिनांक 01 मई 2016 को हुआ था। इस योजना का उद्देश्य जरूरतमन्द गरीब परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इस योजना से जहां गरीब परिवारों को भोजन बनाना सुविधापूर्ण हुआ, वही प्रदूषण रहित वातावरण में भोजन बनाना भी सम्भव हुआ इसके अतिरिक्त इस योजना से महिला सशक्तीकरण को भी बढावा मिला है।

           मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिनांक 10.11.2023 को लोकभवन लखनऊ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने का शुभारम्भ किया गया है। 


           जनपद स्तर पर विकास भवन झांसी में कार्यक्रम आयोजित में मुख्य विकास अधिकारी झांसी ने कार्यक्रम में उपस्थित डॉ० श्री बाबूलाल तिवारी, मा० सदस्य विधान परिषद, श्रीमती रमा निरंजन, मा० सदस्य विधान परिषद, श्री पवन गौतम, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक गिरि मा० जिलाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।


         कार्यक्रम में उपस्थिति लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में नवम्बर 2023 से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान की जायेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होगें उन्हें निःशुल्क सिलण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जायेगा। वर्तमान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी में ऑयल कम्पनियों के द्वारा कुल 207084 गैस कनेक्शन निर्गत किये गये है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में रूपये 603.69 एवं केन्द्र सरकार द्वारा रूपए 330.00 की सब्सिडी प्रति सिलेण्डर उज्ज्वला लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध करायी जा रही है। प्रथम चरण में 57347 लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणन होने के फलस्वरूप उनके खाते में सब्सिडी भेजी जा रही है। जैसे जैसे आधार प्रमाणन होते जायेगें वैसे-वैसे लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की धनराशि अंतरित हो जायेगी।

       


 कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, पूर्ति लिपिक एवं तीनो ऑयल कम्पनियों के विकय अधिकारी एवं एल०पी०जी० वितरक एवं लाभार्थी उपस्थिति रहे।