कमांडेंट द्वारा सीआईएसएफ़ इकाई एनएफएल एवं गेल विजयपुर में किया गया वार्षिक निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

कमांडेंट द्वारा सीआईएसएफ़ इकाई एनएफएल एवं गेल विजयपुर में किया गया वार्षिक निरीक्षण : NN81

30/11/2023 | नवंबर 30, 2023 Last Updated 2023-11-30T10:47:25Z
    Share on

 कमांडेंट द्वारा सीआईएसएफ़ इकाई एनएफएल एवं गेल  विजयपुर में किया गया वार्षिक निरीक्षण-



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




एनएफएल व गेल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसफ का वार्षिक निरीक्षण श्री हरीश कुमार साहू, कमांडेंट भेल भोपाल द्वारा किया गया सर्वप्रथम इकाई प्रभारी एनएफएल श्री स्वप्निल उबाले,उप कमांडेंट  एवं इकाई प्रभारी गेल श्री अशोक सिंह,उप कमांडेंट द्वारा कमांडेंट महोदय श्री हरीश कुमार साहू भेल भोपाल  का स्वागत किया गया ।वार्षिक निरीक्षण पूरे वर्ष में एक बार कमांडेंट महोदय द्वारा किया जाता है जिसमें दोनों संयंत्र में सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन बारीकी से किया जाता है और दोनों संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक अच्छा बनाने के बारे में महोदय द्वारा सुझाव दिए जाते हैं ।वार्षिक निरीक्षण के दौरान कमांडेंट महोदय द्वारा एनएफएल के कार्यकारी निदेशक श्री विजय कुमार बांगड व गेल के कार्यकारी निदेशक श्री प्रवीण कुमार  से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान दोनों संयंत्र की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए बातचीत की गई तत्पश्चात कमांडेंट महोदय द्वारा  दोनो इकाई में वृक्षारोपण  किया गया और जवानों की मैस, बैरक एवं क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया गया एवं जवानों की शारीरिक झमता और हथियार परीक्षण की दकझता का भी निरीक्षण किया गया । साथ ही दोनों प्लांट का भी विजिट किया गया ।अंत में सैनिक सम्मेलन के माध्यम से एनएफएल व गेल के जवानों की समस्याओं को भी ध्यान पूर्वक सुनकर उनका तुरंत निराकरण भी किया । दो दिन से चल रहे वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री विजय सोनवाने,सहायक कमांडेंट, श्रीमती मोहिनी घनश्याम, सहायक कमांडेंट  के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपिल देव, निरीक्षक बी अड़क, उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह भदोरिया, उप निरीक्षक संतोष शर्मा व उप निरीक्षक कुलविंदर सिंह एवं सीआईएसएफ के बल सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

निवेदक- दीपेन्द्र सिंह भदौरिया, विजिलेंस प्रभारी, सीआईएसएफ़