Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विकास खंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन : NN81

 विकास खंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





गंधवानी-राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 नवंबर 2023 को विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गंधवानी विकासखंड अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से कक्षा एक से आठ में अध्यनरत 115 बच्चों को प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें उक्त दिनांक को 55 बच्चे खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए हैं दिव्यांग खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता कम राइस प्राचार्य श्री मोहन डाबर सर एवं विशेष अतिथि श्री माल सिंह निगम सर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर प्रारंभ किया गया इसके पश्चात सभी खेल प्रतियोगिता जैसे चित्रकला गायन नृत्य नींबू रेस 100 मीटर दौड़ कुर्सी दौड़ रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा भाग लिया गया प्रत्येक प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय चयन कर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया साथ ही सभी बच्चों को सब्जी पूरी सेव  जलेबी इत्यादि  भोजन  कराया गया


इस अवसर     प्राचार्य  श्री मोहन डाबर सर,  श्री माल सिंह निगम सर, श्रीमती नीतू सोनी  खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्रीमती स्मृति सिंह mrc मनावर, brc श्री रमेशचंद् मलेश्वर, Bac श्रीमती यशोदा परमार, गोरेलाल मंडलोई, श्रीमती आशा जामोद ,मांगीलाल सूर्यवंशी, सुश्री प्रमिला नगर लेखपाल गंधवानी, पवन मुजाल्दे, रामकुमार दीक्षित गंभीर सिंह मौर्य दिव्यांग शाखा प्रभारी गंधवानी एवं जन शिक्षक श्री गिरधारी लाल चौहान, हरिसिंह सोलंकी, पर्वत सिंह निगम, रमेश जर्मन, पर्वतसिंह बघेल, शैलेंद्र मंडलोई, शैलेंद्र सोलंकी, लाखन सिंह दांगी, थानसिंह वास्केल, प्रेमसिंह चौहान, जय सिंह डाबी, अंतर सिंह धारवे, विक्रम सिंह मुवेल एवं समस्त शिक्षक साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं उक्त कार्यक्रम के अंत में बीआरसी श्री रमेश चंद्र मलेश्वर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया उक्त जानकारी मांगीलाल सूर्यवंशी bac  जनपद शिक्षा केंद्र गंधवानी द्वारा दी गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes