*माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा में मनाया गया विश्व रेडियोग्राफी दिवस*
दिनांक 8 नवंबर, आज सम्पूर्ण विश्व मे विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा में मनाया गया। जिसमे विभाग क्षयरोग नियंत्रण केन्द्र से रेडियोग्राफर के के नाथ, जिला अस्पताल से मंजू मर्सकोले, मुस्कान ठाकुर, राहुल किरार, अरविंद प्रजापति, महेश राय, रवि मालवीय, सी टी विभाग से सोपान, नीलेश, भानू, मोनिका उपस्थित रहे। डॉ विल्हेम कोनार्ड रोंटजन जी की छवि पर माल्यार्पण कर, केक काटा गया साथ ही एक्स रे खोज दिवस की एक दूसरे को बधाइयां प्रकट की गई । रेडियोग्राफर के के नाथ ने रेडियोग्राफी दिवस की जानकारी साझा करते हुए कहा की एक्सरे की खोज 8 नवम्बर 1895 में जर्मनी वैज्ञानिक डॉ विल्हेम कोनार्ड रोंटजन ने की थी, इस दिन को विश्व रेडियोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक्सरे मानव जगत के लिए वरदान भी है और अभिशाप भी है, एक्सरे परीक्षण रोग की पहचान करने में सहायक है, किन्तु एक्सरे से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। एक्सरे परीक्षण के लिए डॉक्टर पर उचित अनुचित दबाव ना डालें, आवश्यक होने पर डॉक्टर द्वारा स्वयं ही आपका एक्सरे परीक्षण करवा लिया जाएगा, साधारण चोट, खरोच अथवा आत्मसंतुष्टि के लिए एक्सरे करवाने का मतलब है जानलेवा एवं बीमारियों को आमंत्रित करना। एक्स रे किरणे अदृश्य एवं अत्यंत घातक होती है, अतः अनावश्यक एक्स रे से परहेज करना चाहिए तथा अति आवश्यकता होने पर ही चिकित्सक के परामर्श पर ही एक्सरे, सी टी स्कैन, मोमोग्राफी, डेक्सा एवं अन्य रेडियोग्राफी परीक्षण कराना चाहिए।