विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन---- रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष में शोभा यात्रा निकाली
सिरोंज आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकली गई।
शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड, छतरी नाका, चांदनी चौक, कोट गेट, कपड़ा बाजार, कस्टम पथ, बासौदा पेट्रोल पंप, हाजीपुर, से होते हुये छतरी नाका पर समापन हुआ। शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत कर फूलों की वर्षा की गई । रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर जगह-जगह मिठाई बांटी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर में एक नई पहल प्रारंभ की।