अवैध मद्रा के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां जारी, शराब का अवैध परिवहन कर रही स्विफ्ट कार को पकड़ा गया : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध मद्रा के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां जारी, शराब का अवैध परिवहन कर रही स्विफ्ट कार को पकड़ा गया : NN81

06/11/2023 | November 06, 2023 Last Updated 2023-11-06T06:25:58Z
    Share on

 *धार आबकारी की अवैध मदिरा  के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां जारी, शराब का अवैध परिवहन कर रही स्विफ्ट कार को पकड़ा गया*


धार जिला ब्यूरो महेश सिसोदिया



धार - *कलेक्टर जिला धार श्री प्रियंक मिश्र* के आदेश  तथा *सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रमदीप सांगर* के निर्देशन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशान्त मण्डलोई के नेतृत्व में सूचना के आधार पर *आबकारी वृत्त धार में विधानसभा चुनाव2023 को दृष्टिगत रखते हुए* मदिरा के अवैध परिवहन पर लगाम कसते हुए *इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर जेतपुरा स्थित धार फाटे* पर स्विफ्ट कार,मय शराब एवं चालक के पकड़ा गया। पूछने पर आरोपी चालक ने अपना नाम विनोद पिता उमराव सिंह निवासी नौगांव थाना नौगांव जिला धार बताया। बाद  *मारुती स्विफ्ट कार वाहन क्रमांक  MP09 WD 3187* से मौके से  *15 पेटियों में रखी कुल 180 बोतलों में भरी कुल मात्रा 135 ब. ली.* हाईरेंज मदिरा *रॉयल चैलेंज व्हिस्की,ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की,सिग्नेचर व्हिस्की, बैगपाइपर व्हिस्की,मैकडॉवल न.01 व्हिस्की, लंदन प्राइड वोदका, मैजिक मोमेंट्स एप्पल फ्लेवर वोदका* बरामद कर, *म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(2)* के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया । *जप्त  वाहन तथा उनमें भरी शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग रु 6,17,000/- है।* 


उक्त कार्यवाही *सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशान्त मण्डलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आबकारी मुख्य आरक्षक जितेंद्र राठौर, आरक्षक  राजेन्द्र पवार, ईश्वर लाल धींगान, शकुंतला खराड़ी तथा आशीष माली,* की टीम द्वारा की गई।