निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दमदार तरीक़े से मैदान मे उतरे कुलदीप सिंह बुन्देला को ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं एवं बुजुर्गो का भरपूर समर्थन मिला रहा है : NN81

Notification

×

Iklan

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दमदार तरीक़े से मैदान मे उतरे कुलदीप सिंह बुन्देला को ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं एवं बुजुर्गो का भरपूर समर्थन मिला रहा है : NN81

06/11/2023 | November 06, 2023 Last Updated 2023-11-06T06:55:54Z
    Share on

 *कार्यकर्ता और जन भावना मेरे साथ थी, मै अपने आत्म सम्मान व स्वाभिमान के लिए मैं चुनावी मैदान में हूं - कुलदीप सिंह बुंदेला*


*मेरे पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने व जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है*



धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया 



धार। धार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बड़े दमदार तरीक़े से मैदान मे उतरे कुलदीप सिंह बुन्देला को ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं एवं बुजुर्गो का भरपूर समर्थन मिला रहा है। कुलदीप सिंह बुन्देला युवा होने के कारण युवाओं की पंसद बन चुके है,


वहीं उनके पिता स्व.मोहन सिंह बुन्देला के द्वारा क्षेत्र मे किये गए कार्यों के कारण ग्रामीण जन कुलदीप बुंदेला के रूप में उनके पिता को देख रही है। बुंदेला ने धार विधानसभा के ग्राम रायपुरिया, बोधवाड़ा, चिलुर, नलावदा, नांदन खेड़ा, नांदनवासा, हजरतपुर में बुन्देला ने तूफानी जनसंपर्क किया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण युवा एवं बुजुर्ग साथ में थे।

बुंदेला ने ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओ के आत्मसम्मान व स्वाभिमान के लिए मैदान में आया हूं और धार विधानसभा क्षेत्र की जनभावना मेरे साथ थी। मै अपने पिता के सपनों को पूरा करने और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए चुनावी मैदान में आया हूं। मै अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मूल उद्देश्य है। मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। मुझे एक बार सेवा करने का अवसर अपना बहुमूल्य वोट चुनाव चिन्ह केक पर देकर आशीर्वाद दे। जनसंपर्क के दौरान दोपहर में जैसे ही बुन्देला के समर्थको को पता चला कि चुनाव चिन्ह केक आंवटित हुआ है और वैसे ही ग्राम नलावदा में युवाओं ने बुन्देला से केक कटवाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने जीत का आशीर्वाद दिया। बुंदेला के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद थे।