विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क किया : NN81

Notification

×

Iklan

विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क किया : NN81

15/11/2023 | November 15, 2023 Last Updated 2023-11-15T10:58:44Z
    Share on

 प्रवीण कुमार

कटघोरा, कोरबा/छत्तीसगढ़


कोरबा :- कटघोरा विधानाभा के कांग्रेस प्रत्याशी पुरषोत्तम कंवर के द्वारा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान ढेलवाड़ीह ग्रामवासियो ने प्रत्याशी पुरषोत्तम कंवर का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया।


- भले ही मतदान की घड़ी दूर है, पर क्षेत्र की जनता तो जैसे पहले ही फैसला कर चुकी है कि उनका नेता कौन था, कौन है और कौन रहेगा। यह हुंकार कहीं और नहीं, बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी पुरषोत्तम कंवर के जनसंपर्क अभियान में जुट रही लोगों की भारी भीड़ में सुनाई दे रही है। जैसे-जैसे यह प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है, 


उस भीड़ में यह गूंज भी तेज होती सुनी जा सकती है कि कल, आज हो या आने वाला कल, भैया पुरषोत्तम कंवर ही उनके विधायक हैं और रहेंगे। जहां जा रहे हैं वहीं पुष्प गुच्छों से स्वागत किया जा रहा।  जिस गांव-गली और वार्ड में कदम रखते हैं, वहां माताओं-बहनों का जनसैलाब ऐसे उमड़ पड़ता है, 


जैसे उनके बीच उनका प्रिय भाई, मित्र, लाडला बेटा और घर का सदस्य आया हो। और फिर उस छोटी सी भेंट मुलाकात में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। हर दिल में बस यही पुकार सुनाई देती है कि पुरषोत्तम भैया फिर एक बार कटघोरा के विधायक बनकर शेष रह गई उनकी जरूरतों को पूरा करने कमर कस लें और मैदान में जुट जाएं।



कटघोरा की जनता के

लिए जिन्होंने जनहित के अपने अनगिनत काम से क्षेत्र और आस पास के हजारों घर-परिवारों में प्यार व भरोसे एक अटूट रिश्ता कायम किया है। इन रिश्तों का कोई एक नाम नहीं, बल्कि भावनाओं की मजबूत नीव पर निर्मित संबंधों की वह श्रृंखला है, 


जो जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री पुरषोत्तम कंवर के हर कार्यक्रम और छोटी-बड़ी जनसभा में यूं ही जुट जाने वाले जन-सैलाब का रूप लेकर स्वस्फूर्त उमड़ पड़ता है। हमारे कटघोरा विधायक जी सबके प्यार और स्नेह का ही असर है, जो आज पुरषोत्तम कंवर का प्रचार अभियान में कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर जिस गांव, गली या वार्ड में कदम रखते हैं, लोग उस क्षेत्र के निवासी के तौर पर नहीं, बल्कि घर के सदस्य के तौर पर जीत की कामना और ईश्वर से प्रार्थना के साथ बहनें अपने स्नेह व शुभकामनाएं लेकर तो माताएं अपने आशीर्वाद की पोटली लेकर अमूल्य दुआओं की अनमोल भेंट करने पहुंच जाती हैं।