तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक में मारी जोरदार टक्कर दो लोग गंभीर घायल
*अमृतपुर/फर्रुखाबाद*
राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौटिया मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए भिजवाया। वहीं फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर मेसी अमृतपुर की तरफ से फर्रुखाबाद जा रहे हैं बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रामू पुत्र प्रेम नारायण व साथी सौरभ पुत्र जितेंद्र निवासी नगुन नगला थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रैक्टर व बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया। राजेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सोलंकी ने मीडिया को बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
रिपोटर शांताराम राजपूत