*लोकेशन* बरेली
*रिपोर्टर* ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरा मैन आशीष कुमार मिश्रा की खास रिपोर्ट
*हेडिंग* बरेली में श्रीराम फाइनेंस कम्पनी में अवैध वसूली का विरोध करने पर एक्जीक्यूटिव मैनेजर पर तान दिया तमंचा
*स्लाग* बरेली में श्रीराम फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत एक सेल्स एक्जीक्यूटिव ने अपने मैनेजर और सेल्स टीम लीडर पर अवैध वसूली और धमकी का आरोप लगाते हुए बताया की श्रीराम फाइनेंस कम्पनी में अवैध वसूली का विरोध करने पर मैनेजर जुनैद सैफी और सेल्स टीम लीडर शशिकान्त अवस्थी ने अपने स्वार्थ के खातिर अपने ही सेल्स एक्जीक्यूटिव आशीष पर ऑफिस के बाहर आ कर तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी दी जब एक्जीक्यूटिव मैनेजर आशीष ने बताया कि मैनेजर जुनैद सैफी और सेल्स टीम लीडर शशिकान्त अवस्थी उनसे और अन्य कर्मचारियों से प्रति फाइल के हिसाब से रुपये मांगते हैं। जब आशीष ने इस अवैध वसूली का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी और अपनी पहुंच का हवाला देते हुए नौकरी से निकालने की बात कही। पीड़ित ने थाना किला पहुंच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल की शुरू कर दी।