जनपद मैनपुरी के ब्लॉक सुल्तानगंज ग्राम बर्रा चक सहारा में जल जीवन मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा ने भाग लिया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार द्विवेदी ने एसडीएम का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम संध्या शर्मा ने बताया कि, अब गांव में भी पानी की समस्या दूर होगी, क्योंकि शासन की योजना जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पानी के लिए टंकी बनवाई गई है। इसके द्वारा हर घर में पानी पहुंचेगा। उन्होंने लोगों से फालतू पानी को बर्बाद नहीं करने की अपील की है। इस अवसर पर तेज सिंह राजपूत चरणेश पांडेय, दिनेश कुमार, राहुल श्रीवास्तव, किरण सिंह, राजेश कुमार, विमल कुमार, बृजभान सिंह, राघवेंद्र, प्रवीण, अविनाश, हरेंद्र, अतर सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।