प्रवीण कुमार
कटघोरा, कोरबा /छत्तीसगढ़
कटघोरा में आमसभा का आयोजन, सियासी माहौल हुआ गरम कार्यकर्ताओं और समर्थको में काफी उत्साह
आज दिनांक 05/11/2023 को भाजपा के समर्थन में केंद्रीय मंत्री महिला एवम बाल विकास मंत्री माननीय स्मृति ईरानी जी का विजय संकल्प यात्रा का कार्यक्रम तय था जिसमे की भाजपा के कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था सभी के उत्साह को देखकर यही प्रतीत हो रहा था की आऊ नई साहिबो, बदल के रहिबो का नारा आसपास गुंजमान था लोगो का यह उत्साह में बदलाव का भाव नजर आ रहा था।
यह विजय संकल्प यात्रा कार्यक्रम कटघोरा में आम सभा एवम कोरबा में सीतामणी से कोसाबाड़ी चौंक तक का रैली का आयोजन तय था पर अचानक खबर सुनने में आया की माननीय केंद्रीय मंत्री जी के हेलीकाप्टर में तकनीकि खराबी आ जाने के कारण माननीय जी का आना संभव नहीं है, परंतु सभी कार्यकर्ताओं, समर्थको के मन में उत्साह का भाव कार्यक्रम के अंतिम क्षण तक बना रहा जिसमे ढेलवाड़ीह के कार्यकर्ता मनोज सोनी,भागवत साहू, भूपेंद्र गुप्ता, राजेश साहू, संदीप यादव, सारथी सर, टंकेश्वर चंद्रा, उतरा साहू, दिलहरण यादव शामिल हुए, और एक ही नारा सुनाई दें रहा था आऊ नई सहिबो बदल के राहिबो।।