न्यूज नेशन 81 पीथमपुर जिला धार से समंदर सिंग रघुवंशी की रिपोर्ट
जमीन अधिकर जमीन ण के विरोध में किसानों द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ,शिव कुमार ,, कक्का जी , बरदरी,खेड़ा , अकोलिया,जामोदी कालीबिल्लोद आदि गांव के किसानों ने आमंत्रित कर बुलाया गए .जमीन अधिग्रहण जमीनों की गाइड लाइन न बड़ाने , कलेक्टर तहसीलदार सरकार की मिली भगत से करोड़ों रु की कीमत की कृसीभूमि उपजाऊ जमीन कोडियोंके दाम में जबरदस्ती लेने के खिलाफ श्री कक्का जी से सहयोग की मांग की गई है उन्होंने है संभव सहयोग का वचन दिया किसान अब आंदोलन की तैयारी है किसान मोर्चा कलेक्टर साहब तहसीलदार साहब को ज्ञापन दे चुके कोई सुनने वाले नही है अभी तो अंगड़ाई आगे और लड़ाई है के नारे लगे जय जवान जय किसान