ज़मीन अधिकरण के विरोध में किसानों द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ : NN81

Notification

×

Iklan

ज़मीन अधिकरण के विरोध में किसानों द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ : NN81

02/11/2023 | नवंबर 02, 2023 Last Updated 2023-11-02T18:16:24Z
    Share on

 न्यूज नेशन 81  पीथमपुर जिला धार से समंदर सिंग रघुवंशी की रिपोर्ट 


जमीन अधिकर जमीन ण के विरोध में किसानों द्वारा   राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ,शिव कुमार ,, कक्का जी , बरदरी,खेड़ा , अकोलिया,जामोदी कालीबिल्लोद आदि गांव के किसानों ने आमंत्रित कर बुलाया गए .जमीन अधिग्रहण जमीनों की गाइड लाइन न बड़ाने ,  कलेक्टर तहसीलदार सरकार की मिली भगत से  करोड़ों रु की कीमत की कृसीभूमि  उपजाऊ जमीन कोडियोंके दाम में जबरदस्ती लेने के खिलाफ श्री कक्का जी से सहयोग की मांग की गई है उन्होंने है संभव सहयोग का वचन दिया  किसान  अब आंदोलन  की तैयारी है किसान मोर्चा कलेक्टर साहब तहसीलदार साहब को ज्ञापन दे चुके कोई सुनने वाले नही है अभी तो अंगड़ाई आगे और लड़ाई है के नारे लगे जय जवान जय किसान