दिसंबर के बीत चुके हैं 8 दिन : NN81

Notification

×

Iklan

दिसंबर के बीत चुके हैं 8 दिन : NN81

09/12/2023 | दिसंबर 09, 2023 Last Updated 2023-12-09T04:53:01Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलबीर जोगी



दिसंबर के 8 दिन बीत चुके हैं रात के मुकाबले दिन में ज्यादा ठंड है कोहरा  और बादल भी छा रहे हैं यह स्थिति दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बनती थी लेकिन ऐसा मौसम 20 दिन पहले ही शुरू हो गया है मौसम केंद्र के हिसाब से इस बार स्थिति कुछ सामान्य है कोल्ड एयर एडमिशन फैक्टर इसका प्रमुख कारण है शुक्रवार सुबह कोरक से विजिबिलिटी 900 मी रह गई थी रात का तापमान 15.6 डिग्री रहा 24 घंटे में इसमें 2.6 डिग्री की गिरावट हुई है 11 दिसंबर 12 ,16 डिग्री से नीचे आया दिन का पर 25.8 डिग्री रहा गुरुवार के मुकाबले इसमें 2.4 डिग्री का इजाफा हुआ है


इसके बावजूद यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा आज से कोहरे के  दिन से मिल सकती है राहत शनिवार से दो-तीन दिन तक कोहरा से थोड़ी राहत मिलने की असर है वही रात के बारे में गिरावट से ठंड बढ़ने की संभावना है गुना जिले से संवाददाता बालवीर जोगी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 6263356637