*मध्यप्रदेश*
*काला पीपल से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*
*तिलावद में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लिया निर्माण कार्यों का जायजा*
अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला) मंगलवार को कालापीपल के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी अपने आकस्मिक दौरे के दौरान विधानसभा के ग्राम तिलावद मैंना पहुंचे जहां करोड़ों रुपए की लागत से हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को आदेशित किया गया, भाजपा युवा मोर्चा अरनियाकलां मंडल अध्यक्ष सुमित पटेल, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मनोहर तोमर व सचिव हेमराज परमार के द्वारा विधायक चंद्रवंशी को निर्माणाधीन तिलावद से अलिसरिया मार्ग व तकरीबन एक करोड रुपए की लागत से तैयार हो रहे पीडब्ल्यूडी के हाट बाजार स्थित पुल निर्माण के बारे में भी अवगत करवाया गया, पीडब्ल्यूडी एसडीओ शुभम मौर्य को समस्त ग्रामीणजनों के सामने विधायक के द्वारा ग्राम में हो रहे निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने हेतु आदेशित किया गया, उनके द्वारा बिजली संबंधीत शिकायतों को भी सुना गया, मंडल अध्यक्ष सुमित पटेल के द्वारा ग्राम में स्थित शराब दुकान को अन्यत्र कही स्थानांतरित करने हेतु लेटर पैड सौंपा गया, ग्राम में स्थित दत्तात्रेय आश्रम में तकरीबन घंटेभर तक ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी गई व कई समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया गया, मीडिया से चर्चा करने पर बताया गया कि उनके द्वारा विधानसभा वासियों की सेवा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है और भविष्य में भी सतत यह प्रयास जारी रहेगा, किसानों से लगाकर ग्रामीण मजदूर तक को होने वाली हर समस्या के निदान हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे, मढी़ आश्रम के सदस्यों के द्वारा आश्रम के बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु निवेदन किया गया, इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम पटेल, मोहनलाल कल्मोदिया भाजपा मंडल महामंत्री राजेश चंद्रवंशी, विजेंद्र परिहार, भगवान सिंह मेवाडा ,संतोष वर्मा आचार्य, कार्यालय प्रभारी राजपाल ठाकुर, मुकेश फोरमैन आदि उपस्थित रहे।।