सड़क हादसे के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज : NN81

Notification

×

Iklan

सड़क हादसे के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज : NN81

21/12/2023 | December 21, 2023 Last Updated 2023-12-21T10:10:03Z
    Share on

 जिला आगर मालवा के सुसनेर सा 

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान

 खबर।

डाक बंगला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को डाक बंगला स्थित गैस एजेंसी के सामने दो ट्रकों की भिड़त से आग लग गई थी जिसकी चपेट में एक अन्य ट्रक व कार चपेट में आ गई। इस कारण एक चालक की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।


शनिवार को शाम 6 बजे क्लीनर बीरमचंद व चालक मनसाराम पिता बाबूलाल मीणा निवासी ग्राम गुराड़ी थाना छीपाबड़ौद जिला बारा राजस्थान दोनों ट्रेलर (ट्रक) क्रं. बी. बी. 06 ए एक्स 6707 में पाटन से कोटा स्टोन भरकर मुंबई खाली करने जा रहे थे। गाड़ी मनसाराम मीणा चला रहा था। क्लीनर अपनी साइड में बैठा था। जैसे ही मनसाराम मीणा अपने वाहन को लेकर डाकबंगला चौराहा सुसनेर पर पहुंचा कि आगर तरफ से आ रहे ट्रक क्रं. आरजे 19 जीडी 1615 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर मृतक मनसाराम मीणा के ट्रेलर (ट्रक) में टक्कर मारी। टक्कर लगने से चालक मनसाराम मीणा सीट वस्टेयरिंग के बीच में फंस गया व क्लीनर बीरमचंद गाड़ी के कैबिन से कूदकर भाग गया। टक्कर मारने वाले दोनों ट्रक में आग लगने से ट्रक के अंदर चालक मनसाराम मीणा की जलने से मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन को सूचना मिलने पर पिता बाबूलाल पिता उंकारलाल मीणा उम्र 65 साल निवासी ग्राम गुराड़ी थाना छीपाबड़ौद जिला बारा राजस्थान, मृतक का भाई कमलेश पिता बाबूलाल मीणा उम्र 35 साल निवासी ग्राम गुराड़ी थाना छीपाबड़ौद जिला बारा राजस्थान, रामगोपाल पिता कनिराम गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम बाजना थाना सुसनेर जिला आगर मालवा, बालचंद्र पिता प्रभुलाल गोस्वामी उम्र 38 साल निवासी अयोध्या बस्ती आगर थाना कोतवाली आगर जिला आगर मालवा से पूछताछ कर कथन लिए गए, जिन्होंने अपने-अपने कथनों में बताया कि डाकबंगला चौराहा सुसनेर पर आगर तरफ से आ रहा खल से भरा हुआट्रक क्रं. आरजे 19 जीडी 1615 के चालक द्वारा उसके ट्रक को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और सोयत तरफ से आगर तरफ जा रहे वाहन क्रमांक बी. बी. 06 ए एक्स 6707 में सामने से टक्कर लगने से अचानक दोनों ट्रकों में आग लगने से वाहन क्रं. बी. बी. 06 एएक्स 6707 का चालक मनसाराम पिता बाबूलाल मीणा निवासी ग्राम गुराड़ी थाना छीपाबड़ौद जिला बारा राजस्थान का कैबिन में फंसने व आग लगने से जलने से मृत्यु होना बताई है।


उक्त घटना में वाहन पूरी तरह जल गए है। जिससे उक्त सभी वाहनो को जलने से काफी नुकसान  बताया है। दुर्घटना में वाहन क्रं. आरजे 19 जीडी 1615,2, वाहन क्रं. एमपी 09 डब्ल्यू  जी 9860, वाहन क्रं. एमपी 09 जीएफ 1089 के चालकों के विरूद्ध अपराध धारा 279, 337, 304 ए भादवि एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 एमवी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।