फर्रुखाबाद : NN81

Notification

×

Iklan

फर्रुखाबाद : NN81

12/12/2023 | दिसंबर 12, 2023 Last Updated 2023-12-12T10:08:47Z
    Share on

 बिग ब्रेकिंग न्यूज यूपी जनपद फर्रुखाबाद से इस वक्त की खबर निकल कर आ रही है


थाना राजेपुर आधा दर्जन वारंटीयो की गिरफदारी के वारंट राजेपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से पुलिस द्वारा वारंटीयों को मुखबर की सूचना पर आधा दर्जन वा रंटीयों को पड़कर राजेपुर थाना पुलिस ने न्यायालय के लिए भेज दिया यह वारंटी कई महीनो से न्यायालय से वंचित चल रहे थे इसी को देखते न्यायालय से वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी वारंट काटे गए राजेपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछा दिया था वारंटी को गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए वारंटीयो के नाम अशोक कुमार सुंदर उर्फ कुंदन निवासी चाचूपुर पंचम पुत्र राजकुमार निवासी चाचुपुर विजेंद्र राजपूत पुत्र राजकुमार निवासी चाचुपुर सुशील पुत्र लेखराज बाथम निवासी अंबरपुर मुकेश पुत्र लेखराज निवासी अंबरपुर अजय पाल पुत्र मेवाराम निवासी सीडे चकरपुर के बताए जाते हैं उसी को देखते हुए किसी पर धारा 60 का चालान तो किसी पर 325 का चालान तो किसी पर 323 147 किसी पर 147 /323 /4/10 वन अधिनियम जैसी धाराओं इन पर थी अभियुक्त विजेंद्र पर अपराधी के इतिहास 4/10 वन अधिनियम के तहत सुशील कुमार पर धारा 323/504/506 मुकेश पर धाराएं 323/504/506 अजय पाल पर 323/504 जैसी धाराओं से वंचित चल रहे थे थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज उप निरीक्षक श्याम बाबू उपनिरीक्षक राजीव कुमार हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार हेड कांस्टेबल उपदेश कुमार धर्मेंद्र कुमार अंकित कुमार आज पुलिस द्वारा आधा दर्जन वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेस किया          ब्यूरो चीफ़ न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद अनिल कुमार यादव