*नगर निगम कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा जनता को परेशान*
नगर निगम वार्ड क्रमांक 50 के कर्मचारियों द्वारा आम जनता को समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिये परेशान किया जा रहा तथा आवेदकों से बदसलूकी से बात किया जा रहा है, दरअसर आज एक आवेदक कृष्ण कुमार नाथ अपने भतीजे अगस्त नाथ पिता अजय नाथ का नाम समग्र आई डी में जुड़वाने नगर निगम वार्ड क्रमांक 50 कार्यालय में गया जिसे वार्ड कार्यालय अधिकारी बालकृष्ण करोड़े के द्वारा बदसलूकी से बात करते हुए समग्र आई डी में नाम जोड़ने से मना कर दिया गया और कहा गया कि हम नही करेंगे। नाम जुड़वाना है तो ऑनलाइन जाए, हम समग्र आई डी में नाम जोड़ने के लिए थोड़ी बैठे हैं जब आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया तो बदसलूकी करके ऑफ़िस से बाहर जाने के लिए कहा गया, दो दिवस पहले आवदेक जब वार्ड कार्यालय गया था तो यह कह कर वापस कर दिया गया था कि आधार कार्ड और समग्र आईडी की कॉपी लेकर आये जब आज सभी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदक कार्यालय गया तो उसे आज स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया कि हमारा काम समग्र आई डी का नही है। आखिर नगर निगम के इन कर्मचारियों के खिलाफ कब कार्यवाही की जाएगी और इन्हें जनता को परेशान करने का अधिकार किसने दिया।