कटनी से शहडोल जा रही आकाश बस पलटी : NN81

Notification

×

Iklan

कटनी से शहडोल जा रही आकाश बस पलटी : NN81

21/12/2023 | December 21, 2023 Last Updated 2023-12-21T15:01:07Z
    Share on

 ब्रेकिंग न्यूज़


 लोकेशन


 नाैरोजाबाद //उमरिया



 मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट



 *कटनी से शहडोल जा रही आकाश बस पलटी*



 घुनघुटी चौकी अंतर्गत अमिलिहा- कन्नबहरा   के पास पुलिया के करीब कटनी से शहडोल जा रही आकाश बस अनियंत्रित होकर बस के पलटने की खबर है बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त बस कटनी से शहडोल की ओर जा रही थी, तभी अमिलिहा और कन्न बहरा के बीच मौजूद संजू ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है सूत्रों की माने तो इस हादसे में दो से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।।