दबंग अवैध खनन माफिया भू मफियाओ ने जंगल में वन विभाग की टीम से मारपीट, कई घायल, शासकीय गाड़ी में की तोड़फोड़, मामला दर्ज
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
न्यूज़ नेशन 81
गुना। गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढला खेड़ा मंदिर के जंगल में रात्रि में वन विभाग के लोगों के साथ कई लोगों ने मारपीट की और शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की। इस दौरान वनस्टाफ के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में कई लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद किया है ।
पुलिस थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार, मैं बाबूलाल पुत्र कमरजी धाकड उम्र 61 साल ग्राम छीपौन बजरंगगढ के वन चौकी में परिक्षेत्र सहायक के पद पर पदस्थ हूँ । दिनांक 30.11.2023 के रात करीबन 09.30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की वीट बजरंगगढ के कक्ष क्रमांक पी .एफ 141 गढलाखेडा मंदिर के पास वन क्षेत्र में जेसीबी द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य सें अवैध उत्खनन कर खुदाई की जा रही हैं । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मैं व वन स्टाफ के साथ
मौके पर जाकर देखा तो दो लोग जेसीबी वाहन से शासकीय वन भूमि पर अवैध तरीके से खुदाई कर रहे थे। उक्त व्यक्तियों से भूमि संबंधित पट्टा व खुदाई करने की परमिशन चाही गई तो नही होना बताया बाद मौके पर उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम उदयभान पुत्र बाबूलाल यादव उम्र 45 साल निवासी ओखरीखेडा व जेसीबी चालक ने अपना नाम अर्जुन पुत्र कैलाश भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम भिलेरा का होना बताया मौके पर लिखा-पढ़ी की गई जिस पर जेसीबी वाहन क्रमांक UP70 JT 4467 को विधिवत जप्त किया जिसे अर्जुन भील चला रहा था । उदयभान यादव बोला की कोई जप्ती की कार्यवाही नही होगी आप यहां से चले जाओं तब मैंने कहां मुझे शासकीय कार्य करने दो आप शासकीय कार्य में बाधा न डाले तो उदयभान मुझे बुरी बुरी गालिया देने लगा, मैंने गाली देने से मना किया तो उदयभान यादव हाथ में लिये डण्डे से मेरी मारपीट करदी।
मुझे बचाने वन स्टाफ 01. रविन्द्र सिंह रघुवंशी 2. इमरान खान 3. दुर्गेन्द्र सिंह जाट 4. नंदकिशोर शर्मा 5.उमेश यादव 6. रवि रघुवंशी 7.भानू शर्मा 8. प्रहलाद शर्मा 9. राजकपूर जाटव आये तभी उदयभान यादव का लडका अजयकुमार हाथ में फरसा लेकर व उसके साथी भूरा यादव व हरवीर यादव व विकेश यादव हाथ में डण्डा लेकर आये अजयकुमार नें उडनदस्ता वाहन क्रमांक एम.पी.08 बी.ए. 1378 में फरसा मारा जो गाडी के सामने कांच में लगा जिससे गाडी के सामने का कच टूट गया ।
सभी आरोपियों ने हम सभी वन स्टाफ की लाठी से मारपीट की सभी नें शासकीय कार्य के दौरान हम सभी को गाली गलौच कर मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई । उपरोक्त रिपोर्ट विवरण से जुर्म धारा 353,294,323,427,34 का दर्ज किया हैं ।