मानस भवन में भजन संध्या का आयोजन हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

मानस भवन में भजन संध्या का आयोजन हुआ : NN81

31/12/2023 | दिसंबर 31, 2023 Last Updated 2023-12-31T07:59:45Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंज बासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा




स्लगन--- मानस भवन में भजन संध्या का आयोजन हुआ



गंजबासोदा के मानस भवन में हारे के सहारे खाटू श्याम के भजनों का आयोजन हुआ। भजन गायक मानसी त्रिवेदी कानपुर के भजनों को लोगों ने खूब पसंद किया। और उनके भजनों पर नाचते थिरखते लोग नजर आए।  भजन गायक सुमित शर्मा आगरा ने श्रोताओं का अपने भजनों के द्वारा दिल जीत लिया।


बाबा श्याम के पूजन अर्चन, गणेश वंदना के बाद भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों भक्तगण उपस्थित हुए। और भक्तों ने बाबा श्याम के भजनों का आनंद लिया।