लोकेशन
नाैरोजाबाद// उमरिया
* दाेहरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या, मोबाइल ने खोला राज*
बीते 13 दिसंबर को उमरिया जिले के नाैरोजाबाद थाना अंतर्गत के घुलघुली में हुई दोहरी हत्याकांड का पुलिस ने 10 दिनों में खुलासा किया है पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड की मुख्य वजह यूवती से अवैध संबंधों को लेकर रही है जिसका खुलासा महिला के मोबाइल से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने किया
दोहरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या, मोबाइल ने खोला राज। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर 2023 को सूचना करता कमल गडारी पिता झप्पू गडारी निवासी ग्राम नाैवसेमर थाना नाैरोजाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे खेत में एक महिला उम्र लगभग 35 वर्ष एवं एक पुरुष लगभग 30 वर्ष का शव अर्धनग्न सडी गली अवस्था में में पड़ा है।
* दोहरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या, मोबाइल के माध्यम से खुला राज*
रिपोर्ट पर थाना नाैरोजाबाद में मर्ग क्रमांक 113 / 23 एवं 114/23 धारा 174 जाफाै का पंजीबद्ध कर जांच में, जांच के दौरान मृतक एवं मृतिका का शिनाक्त शिव प्रसाद बैगा पिता मंगल बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लंहगी थाना नाैरोजाबाद एवं मृतिका अमरवती बाई बैगा पति धर्मपाल बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लंहगी थाना नाैराेजाबाद के रूप में की गई है
* मोबाइल ने खोला राज*
पुलिस ने दोनों शवाे का पंचनामा कार्यवाही पी एम रिपोर्ट से पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक एवं मृतिका के चेहरे सिर गर्दन छाती में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की गई है संपूर्ण जांच पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना नाैरोजाबाद में अपराध क्रमांक 553 / 2023 धारा 302, 201 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा अंधी हत्या का तत्काल खुलासा करने एवं संलिप्त आरोपी कि शीघ्र गिरफ्तार हेतु बिवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक व एस डीओपी पाली के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी नाैरोजाबाद एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की पता साजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे थे इसी दौरान
भौतिक एवं तकनीकी साक्षाे के आधार पर मृतिका का मोबाइल अनिल बैगा निवासी घुुलघुली के पास होने की जानकारी प्राप्त हुई थी
जिस पर मामले के संदेही अनिल बैगा पिता स्वर्गीय प्रेमलाल बैगा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम घुलघुली थाना नाैरोजाबाद से प्रकरण के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी मृतिका के साथ अनाैतिक संबंध बनाना चाहता था जिसका मृतक एवं मृतिका द्वारा विरोध किया गया जिस पर आरोपी द्वारा पत्थर से सिर पर वार कर मृतक एवं मृतिका की हत्या की गई आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार का माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
दोहरी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या मोबाइल में खोला राज।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नाैरोजाबाद निरीक्षक अरुणा द्विवेदी , उनि. भूपेंद्र पंत,उनि. रसिया साकेत,उनि. यस एन प्रजापति ,सउनि. दिनेश पांडे, प्रभार संदीप पटेल, आर देवेंद्र ठाकुर, आर दामोदर तिवारी, प्रभार चालक अंजनि तिवारी, अभिलाष शर्मा, आर भीमसेन मार्को थाना नाैरोजाबाद एवं साइबर सेल प्रभार. राजेश सोंधिया, आर संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा।
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
विज्ञापन एवं खबराे के लिए संपर्क करें।
मोबाइल नंबर 8305803381
व्हाट्सएप नंबर 9009610 955