ग्राम नंदे नगला में आरती की फांसी लगाकर की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम नंदे नगला में आरती की फांसी लगाकर की मौत : NN81

26/12/2023 | दिसंबर 26, 2023 Last Updated 2023-12-26T11:00:57Z
    Share on

 यूपी जनपद मैनपुरी थाना कुरावली से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है


ग्राम नंदे नगला में आरती की फांसी लगाकर की मौत आरती पत्नी देवेंद्र प्रताप पुत्र नरेश सिंह यादव ग्राम नंदे नगला थाना कुराबली आरती की शादी 30 जून 2017 में हुई थी आरती का मायका कसियापुर सिकंदरपुर थाना छिबरामऊ में आरती पुत्री शिव शरण सिंह यादव है आरती भाई अरविंद सिंह ने बताया  ससुराल वाले बहिन  से दहेज मांगने की मांग करते रहते थे नगदी और चार पहिया की गाड़ी 2 तो ला की सोने की लार मांगते रहते थे बहन आरती को हमेशा मारते पीटते  रहते थे बहिन आरती हमेशा ससुराली जनों की प्रताड़ित करने की बात बताया करती थी कल तारीख 25 12 2013 दिन में मेरी बहन आरती को मारपीट करके फांसी के फंदे पर लटका दिया इसकी सूचना  नंदे नगला  से शाम करीबन 9:00 बजे हमको लगी गांव वालों ने सूचना पुलिस को भी दी पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी जिला अस्पताल भेज दिया।          संवाददाता नेत्रपाल सिंह श्रीवास्तव न्यूज़ नेशन 81