प्रवीण कुमार
कटघोरा /छत्तीसगढ़
समाज प्रमुख सम्मान समारोह धर्मसेना के तत्वाधान में हुआ सफल
धर्मसेना संगठन हिंदूवादी संगठन है जो की अपने हिंदू भाइयों को संभालने और जगाने के लिए कार्यरत है यह एक पूर्णतः धार्मिक संगठन है जो समाज में रहकर समाज के लोगो में सेवा संस्कार के माध्यम से अपने धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसी क्रम में आज दिनांक 24/12/2023 को समाज प्रमुख लोगो के सम्मान एवम् घर वापसी का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे मतांतरित लोगो की घर वापसी भी कराया गया। घर वापसी के नायक राजकूल के तिलक स्व श्री दिलीप सिंह जूदेव जी पुत्र माननीय प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के कर कमलों से चरण धोकर घर वापसी कराया गया। आज देखा जाए तो धर्मांतरण का खेल छत्तीसगढ़ में अपने चरम सीमा पर है जिस पर अंकुश लगाने का काम धर्मसेना संगठन के लोगो द्वारा किया जा रहा है। यह एक प्रयास है जो अपने लोगो को अपने धर्म में रहकर अपने धर्म के प्रति सम्मान का बोध कराती है। अपने धर्म के भाई बंधु जो अपने धर्म से भटक कर दूसरे में चले जाते हैं उन्हें अपने धर्म में वापस लाने का घरवापसी का कार्य भी करता है।