रिहर्सल कर मतगणना के संबंध में दी गई जानकारी : NN81

Notification

×

Iklan

रिहर्सल कर मतगणना के संबंध में दी गई जानकारी : NN81

02/12/2023 | December 02, 2023 Last Updated 2023-12-02T14:35:47Z
    Share on

 * ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग*

*समाचार*

*विधानसभा निर्वाचन- 2023*


*रिहर्सल कर मतगणना के संबंध में दी गई जानकारी*



*- मतगणना स्थल पर होगी सुरक्षा व्यवस्था*


*- कैमरों से होगी निगरानी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल पर प्रतिबंध*


    दुर्ग, 2 दिसम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में प्रातः 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


    मतगणना से एक दिन पूर्व निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विधानसभावार निर्धारित मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति देकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्राप्त मतों एवं डाकमत पत्रों से प्राप्त परिणामों की गिनती तथा टेबलवार निर्धारित प्रपत्रों को पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया।  निर्धारित मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य से संबंधित दिशा निर्देश दिये। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए।


    मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीडी, सिगरेट, गुटका सामग्री लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीव्ही, वाई फाई सहित समुचित आवश्यक व्यवस्था की गई है। 

*मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए प्राधिकार पत्र अनिवार्य-*  मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी परिसर में ही प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में जाने के लिए फोटोयुक्त प्राधिकार पत्र रखना अनिवार्य है। इसके बिना मीडिया सेंटर में प्रवेश पर पाबंदी है।