इच्छा अनुसार खोलती है आंगनबाड़ी केंद्र : NN81

Notification

×

Iklan

इच्छा अनुसार खोलती है आंगनबाड़ी केंद्र : NN81

13/12/2023 | दिसंबर 13, 2023 Last Updated 2023-12-13T04:58:08Z
    Share on

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की खुलेआम चल रही है मनमानी 

इच्छा अनुसार खोलती है आंगनबाड़ी केंद्र



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को है आला अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त

*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सुपुत्र देते हैं पत्रकार को जान से मारने की धमकी*

 

गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट 


मामला गुना जिले के आरोन तहसील क्षेत्र महिला बाल विकास परियोजना सेक्टर बरखेड़ा हाट के ग्राम बूढ़ाखेड़ा का है।

 जहां पर सेक्टर सुपरवाइजर पुष्पलता पाठक है और परियोजना अधिकारी अतिराज सेंगर है वैसे तो आरोन महिला बाल विकास ( विभाग )परियोजना अपनी कार्य उदासीनता के चलते सुर्खियों में आता रहता है फिर कार्रवाई भी करता है। हम आपको बता दें कि महिला बाल विकास विभाग से संबंधित जो भी ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है वह देश की आधारशिला को मजबूत करने की एक इकाई है बच्चों में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की एक मजबूत आधारशिला रखी जाती है अब ऐसे में कुछ लोग इन देश के भविष्य के साथ करते हैं खिलवाड़l शनिवार को जब पत्रकारों ने ग्राम बूढ़ाखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पर अवलोकन किया तो पाया की आंगनवाड़ी केंद्र बंद है और जब इसकी जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर मैडम पुष्पलता पाठक को फोन के माध्यम से देना चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया जब मैडम को दोबारा रविवार दोपहर को कॉल किया गया तब भी मैडम ने कॉल रिसीव नहीं किया सुपरवाइजर के कॉल ना उठाने के बाद हमने परियोजना अधिकारी अतिराज सेंगर से कल के माध्यम से बात की और उन्होंने सोमवार को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया सेक्टर सुपरवाइजर को काफी प्यार है उनके सेक्टर में आने वाली सभी कार्यकर्ताओं पर जब भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत की बात सुपरवाइजर से की जाती है तो वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ही पक्ष रखती है खबर लिखते समय अचानक सुपरवाइजर पुष्प लता पाठक का फोन आता है और वह पुराने अंदाज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ही पक्ष रखती है और कहती है कि आप तो 4:00 बजे के बाद बूढ़ाखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पर गए थे हमने जानकारी प्राप्त की है गांव बालो से 

*अब इतना प्यार सुपरवाइजर मैडम को अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आखिर क्यों है...?* क्या यह प्यार गांधी बाबा की चमक की देन है या फिर कुछ और यह तो सुपरवाइजर मैडम ही जाने और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर मैडम का कहना होता है कि आप खबर प्रकाशित मत कीजिए आप सोमवार को आकर मुझसे मिलिए बात करतें है वही नहीं हमने सुपरवाइजर मैडम को मोहन भार्गव बुढ़ाखेड़ा ने जो फोन पर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी उसकी भी बात कही बात करते हैं बूढ़ाखेड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की तो बूढ़ाखेड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता भार्गवा है और साहियका पुनिया बाई है जो शनिवार को दोनों ही नहीं थी मोहन भार्गव कविता भार्गव के पुत्र है जो कि पहले बमोरिया आंगनबाड़ी केंद्र पर मध्यान भोजन वितरण करने का कार्य करते थे समूह के द्वारा लेकिन अपनी कुछ गलतियों के कारण और सही से मध्यान भोजन का परिचालन न करने के कारण विभाग ने उनसे मध्यान भोजन का कार्य छीन लिया हम आपको बता दें कि वर्तमान में मोहन भार्गव बुढ़ा खेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पर मध्यान भोजन का कार्य करते हैं समूह के द्वारा उनकी माता अध्यक्ष हैं और उनके ही घर के सदस्य सचिव है माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है और पुत्र मध्यान  भोजन के वितरण करता *भ्रष्टाचार कैसे उत्पन्न होता है* आप खुद समझ सकते हैं जब पत्रकार द्वारा उनके भ्रष्टाचार उजागर किए जाते हैं तो मोहन भार्गव जैसे दबंग लोग उनको जान से मारने की धमकी देने लगते हैं इसे में पत्रकारों के साथ कोई बड़ी घटना घटित हो जाती है तो इसका जिम्मेदार मोहन भार्गव जैसे लोग होते हैं इसमें कोई दो रह नहीं है अब देखना होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग और प्रशासन इन पर क्या कार्रवाई करता है *अगले अंक में और भी*