धार कलेक्टर के निर्देशानुसार जामदा और भूतिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

धार कलेक्टर के निर्देशानुसार जामदा और भूतिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया : NN81

16/12/2023 | दिसंबर 16, 2023 Last Updated 2023-12-16T06:03:53Z
    Share on

 धार कलेक्टर के निर्देशानुसार जामदा और भूतिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 



धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




गंधवानी। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार ग्राम जामदा एवं भूतिया मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को किया गया। इस  स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.एस. गेहलोत  द्वारा किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर  बलवीर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में जामदा मे एवं एमओ  डॉ सुरेश जामोद के नेतृत्व मे भूतिया में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। सामान्यत: अति पिछड़े एवं दुरस्थ ग्रामो मे  सभी स्वास्थ्य सेवाओ को एक साथ  देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।  यह एक नया नवाचार है जो अन्य ग्रामो मे भी  स्वास्थ्य सेवाओ को प्रदान करने के लिए नये  आयाम देगी।संभवतः बड़े स्तर पर इतने दुरस्थ एवं पहुंचविहिन ग्राम मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पहली बार किया गया है । ग्राम जामदा मे 127 हितग्राहियों  को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई,तथा ग्राम भूतिया मे 167 हितग्राहियो को सेवाये दी गयी।   इस स्वास्थ्य शिविर में  आरबीएसके दल के आयुष मेडिकल ऑफिसर, सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ, एएनएम, नेत्र सहायक, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और  सहायिका, ग्राम के युवा साथी, वरिष्ठ जन,और ब्लॉक से व्यवस्था प्रभारी उपस्थित थे|


स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती माताओ  का अनमोल पंजीयन एवं छूटे हुए बच्चों और गर्भवति महिलाओ का टिकाकरण, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, 0 से 18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, नॉन कम्युनिकेबल डिसीज(NCD) के मरीजों का उपचार , सिकल सेल एनीमिया, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और नेत्र परीक्षण किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम जामदा के सरपंच श्री चैन सिंह मेडा ,सचिव श्री राजेश डावर ,ग्राम के युवा साथी राजू जी एवं गज्जू जी और गांव के  वरिष्ठ जनों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। साथ ही  ग्राम भूतिया में   ग्राम सरपंच श्री भूरे सिंह भूरिया, सचिव श्री कमर सिंह मेडा,ग्राम पटेल श्री रामसिंह भूरिया और गांव के  वरिष्ठ जनों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई जिनके सहयोग से शिविर सफल रहा| है।