नगर में आयोजित हो रहें मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस के अवसर पर सकल हिन्दू समाज आष्टा ने सन्तों का सम्मान किया : NN81

Notification

×

Iklan

नगर में आयोजित हो रहें मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस के अवसर पर सकल हिन्दू समाज आष्टा ने सन्तों का सम्मान किया : NN81

29/12/2023 | December 29, 2023 Last Updated 2023-12-29T05:16:41Z
    Share on

 नगर में आयोजित हो रहें मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस के अवसर पर सकल हिन्दू समाज आष्टा ने सन्तों का सम्मान किया।



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी


 नगर में विगत चार दिनों से चल रहे मानस सम्मेलन में सम्बोधित कर रहे परम पूज्यनीय सन्त श्री श्याम मनावत जी मानस मर्मज्ञ नागेश्वर धाम उज्जैन द्वारा राम कथा में महारानी सुमित्रा का चरित्र बड़े मार्मिक   

ढंग से सुनाया। 

           बाद में सुश्री वर्षानागर जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नारद जी को एक बार मन में आया कि विवाह करू उन्होंने भगवान विष्णु से विवाह करवाने के लिए कहा । भगवान ने अपनी लीला रचकर उनका घमंड तोड़ा ।              

 इस अवसर पर अन्नपूर्णा मंदिर  के महंत श्री दीपक दास जी त्यागी भी उपस्थित थे। सकल हिन्दू समाज आष्टा द्वारा सभी सन्तों का साल श्री फल से सम्मान किया। जिसमें सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सुरेश सुराना,मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, राजीव गुप्ता पत्रकार, निर्मल बैरागी, सुधीर महलवार, बाबू लाल बिल्लोरे, महेश जाट,शिव प्रसाद प्रजापति, सुशील भोजवानी, नरेन्द्र कुशवाह, ओमप्रकाश पुरी, जितेन्द्र परमार, नन्द किशोर यादव, गोपाल पांचाल, रमेश मालवीय, जितेन्द्र परमार  ,लखन विश्वकर्मा,लखन पाटीदार,अचल किरार, रमेश मालवीय इत्यादि सज्जन उपस्थित हुए।