संवाददाता पारस ताम्रकार धमधा से राजधानी रायपुर की तरफ जा रही एक कर में अचानक चलते-चलते आग लग गई इंजन से धुआं उठा देखकर तुरंत 112 को फोन जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची कब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गया
मामला नंदनी नगर थाना क्षेत्र का है जानकारी के अनुसार रायपुर से भूरिया कला निवासी प्रताप पांडे 40 वर्ष मंगलवार करीब 4:00 बजे धमधा से रायपुर के लिए निकले थे जैसे ही देवरझाल गांव के पास पहुंचे अचानक कार के सामने से धुआं उठने लगा धुआं निकलते देख राम प्रताप ने कार को सड़क से किनारे रोका तुरंत गाड़ी से निकल कर अपने आप को सुरक्षित किया रामप्रताप ने कुछ दूर होकर नंदिनी स्टॉप थाना वाले को पूरा जानकारी दी..