जिला पंचायत सीईओ ने ली पंचायत सचिवों कि समीक्षा बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

जिला पंचायत सीईओ ने ली पंचायत सचिवों कि समीक्षा बैठक : NN81

15/12/2023 | दिसंबर 15, 2023 Last Updated 2023-12-15T04:45:01Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोंडी उपरोड़ा

नानक राजपूत


जिला पंचायत सीईओ ने ली पंचायत सचिवों कि समीक्षा बैठक



आज कोरबा के जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा मे सचिवों कि समीक्षा बैठक हुई जिसमे जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रधान मंत्री आवास योजना, अधूरे निर्माण कार्य व ऑडीएफ ग्राम बनाने के विषय मे सचिवों से चर्चा कि, आपको बता दे विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार कि योजनाओं और उससे होने वाले लाभ कि जानकारी आम लोगो तक पहुंचाई जाएगी, इस यात्रा कि शुरुआत आदिवासी इलाके से होंगी और यह यात्रा दो महीने तक चलेगी, वही ओडीएफ ग्राम यानी की ऐसा गांव जहां खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी हो और ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय हो. इसके साथ ही गांव के सभी घरों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर और आंगनवाड़ी केंद्र में शौचालय की सुविधा होना जरूरी है. इस विषय पर विशेष चर्चा कि गई,  आवास संबंधित पात्र हितग्राहियो कों प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देना व अधूरे निर्माण कार्य कों जल्द से जल्द पूर्ण करने कि हिदायत दी गई।  बैठक मे जिला पंचायत सीईओ समेत ब्लाक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।