यातायात प्रभारी रजनीश कुमार ने यातायात नियमों का यमराज का रूप धारण करके जागृत किया : NN81

Notification

×

Iklan

यातायात प्रभारी रजनीश कुमार ने यातायात नियमों का यमराज का रूप धारण करके जागृत किया : NN81

02/12/2023 | दिसंबर 02, 2023 Last Updated 2023-12-02T10:57:09Z
    Share on

 


ब्रेकिंग न्यूज़ फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है  यातायात प्रभारी रजनीश कुमार ने यातायात नियमों का यमराज का रूप धारण करके जागृत किया उनकी इस नसीहत को वाहन चालकों ने नसीहत को समझा  कि मुझे सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर ही बाइक को चलना चाहिए वाहन चालकों ने कसम खाई कि मैं हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही चलेंगे यह प्रदर्शन यातायात प्रभारी रजनीश कुमार ने सेंट्रल जेल चौराहा और आईटीआई चौराहा कादरी गेट पर यह प्रदर्शन किया।                     ब्यूरो चीफ अनिल कुमार न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद।            विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करें कांटेक्ट नंबर 9452 75 3704