विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन पुरी से जगन्नाथ स्वामी की मूर्ति लेकर श्रद्धालु वापिस हुए
गंजबासौदाश्री महंत राम मनोहर दास के साथ में भक्तों के द्वारा जगन्नाथ भगवान के नवीन विग्रहों का विधि विधान के साथ में पूजन आरती संपन्न हुई इस अवसर पर जगन्नाथ पुरी के श्री महंत जी के कर कमल द्वारा जगन्नाथ स्वामी के विग्रहों का पूजन संपन्न हुआ ब्राह्मणों द्वारा वेद मित्रों के मध्य में भगवान जगन्नाथ का पूजन आरती हुई इसके पश्चात नौलक की खालसा के श्री महंत राम मनोहर दास जी के नेतृत्व में जगन्नाथ भगवान की पदयात्रा जगन्नाथ पुरी से गंजबासोदा के लिए प्रस्थान कर गई
आज 40 किलोमीटर की यात्रा के पश्चात यात्रा का विराम हुआ जगन्नाथ पुरी के समय पर क्षेत्र से भक्तजन ठाकुर जी का दर्शन करने पर हरे की यात्रा को चाय पान करवा के सत्कार किया जैसा विदित है आज से प्रारंभ भी है यात्रा लगभग 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच गंजबासौदा आवेगी और बेतवती तट पर नवनिर्मित मंदिर में 10 अप्रैल से भगवान की प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ होगा भगवान जगन्नाथ की मूर्ति विशेष काषट के द्वारा वहां के कुशल कारीगरों द्वारा विधि विधान पूर्वक निर्मित की गई है।