पुरी से जगन्नाथ स्वामी की मूर्ति लेकर श्रद्धालु वापिस हुए : NN81

Notification

×

Iklan

पुरी से जगन्नाथ स्वामी की मूर्ति लेकर श्रद्धालु वापिस हुए : NN81

12/12/2023 | दिसंबर 12, 2023 Last Updated 2023-12-12T14:19:03Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता संजीव शर्मा



स्लगन पुरी से जगन्नाथ स्वामी की मूर्ति लेकर श्रद्धालु वापिस हुए




गंजबासौदाश्री महंत राम मनोहर दास के साथ में भक्तों के द्वारा जगन्नाथ भगवान के नवीन  विग्रहों का विधि विधान के साथ में पूजन आरती संपन्न हुई इस अवसर पर जगन्नाथ पुरी के श्री महंत जी के कर कमल द्वारा जगन्नाथ स्वामी के विग्रहों का पूजन संपन्न हुआ ब्राह्मणों द्वारा वेद मित्रों के मध्य में भगवान जगन्नाथ का पूजन आरती हुई इसके पश्चात नौलक की खालसा के श्री महंत राम मनोहर दास जी के नेतृत्व में जगन्नाथ भगवान की पदयात्रा जगन्नाथ पुरी से गंजबासोदा के लिए प्रस्थान कर गई


आज 40 किलोमीटर की यात्रा के पश्चात यात्रा का विराम हुआ जगन्नाथ पुरी के समय पर क्षेत्र से भक्तजन ठाकुर जी का दर्शन करने पर हरे की यात्रा को चाय पान करवा के सत्कार किया जैसा विदित है आज से प्रारंभ भी है यात्रा लगभग 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच गंजबासौदा आवेगी और बेतवती तट पर नवनिर्मित मंदिर में 10 अप्रैल से भगवान की प्रतिष्ठा समारोह प्रारंभ होगा  भगवान जगन्नाथ की मूर्ति विशेष काषट के द्वारा वहां  के कुशल कारीगरों द्वारा विधि विधान पूर्वक निर्मित की गई है।