Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ पेंशनर्स एसोसिएशन (नई दिल्ली )का वार्षिक सम्मेलन चेन्नई में संपन्न हुआ : NN81

 रतलाम  कपिल जोशी नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ पेंशनर्स एसोसिएशन (नई दिल्ली )का वार्षिक सम्मेलन चेन्नई में संपन्न हुआ। जिसमे राष्ट्रिय अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा, राष्ट्रीय सरक्षक एच एनजोशी ,राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में व्यास मनोनित।



नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ पेंशनर्स एसोसिएशन नई दिल्ली का दो दिवसीय 5वां वार्षिक अधिवेशन 13 और 14 दिसंबर को चेन्नई में संगठन के अध्यक्ष कामरेड शिवगोपाल मिश्रा जनरल सेक्रेटरी के राघवेंद्र कार्यकारी अध्यक्ष एस के शर्मा सहित देश के विभिन्न प्रांतो के पदाधिकारी के बीच संपन्न हुआ।नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आप पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक कामरेड एच एन जोशी ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य रूप से पेंशनरों की समस्याओं को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई सरकार की पेंशन को लेकर पेंशन नीति पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई।आपने बताया कि कामरेड शिवगोपाल मिश्र को एक बार पुनः संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया आपने बताया कि यह प्रथम अवसर है जब रतलाम से हमारे सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास को राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में मनोनीत किया गया है जो हमारे लिए गर्व की बात है।आपने बताया कि देश के विभिन्न प्रदेशों से .19 एग्जीक्यूटिव मेंबर तथा 34 ऑफिस बेअर मनोनीत किए गए हैं ।श्री व्यास के मनोनयन के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट रेलवे पेंशन संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्यों ने हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें इसी प्रकार पेंशनरों के हित में काम करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आशवस्त किया ।


रतलाम एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी कां, गोविंदलाल शर्मा कॉ एच एन जोशी मैडम हंसी शिवानी कामरेड रामखेलावन कुमायूं, एस एस शर्मा,कामरेड आई एल पुरोहित,श्यामबाबू श्रीवास्तव, कामरेड विजयप्रकाश दुबे, वी के त्रिपाठी, मनोहर पचौरी, कामरेड शांतिलाल शर्मा, मुकेश शुक्ला, देवीसिंह बिष्ट, प्रेमलता जेन, जयाशर्मा,देवेंद्रवर्मा,बृजपालसिंह,मकबूल अहमद,शेख अफजल,एम के उपाध्यक्ष, मांगीलाल राठौड़,राजकुमार माथुर,ज्योति डामोर, महेश चंद शर्मा,योगेंद्र सोलंकी,विष्णु शर्मा ,एम ए खान, गिरीश शर्मा, महेश ओझा आदि ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes