संवाददाता पारस ताम्रकार छत्तीसगढ़ धमधा से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशनुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू व पुलिस अनु . अधिकारी श्री संजय पुढ़ीर धमधा के मार्ग दर्शन में थाना धमधा के ग्राम बरहापुर में थाना स्टाफ के द्वारा जन चौपाल लगाया गया
जिसमें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में साइबर क्राइम को रोकने साइबर प्रहरी के बारे में आम जनता को जानकारी दी गई , विभिन्न प्रकार से हो रहे साइबर फ्रॉड के बारे मे जानकारी देकर सतर्क रहने एवं उससे बचाव के सम्बंध में जानकारी दे कर थाना के द्वारा बनाये गये साइबर प्रहरी what's app ग्रुप में जोड़ा गया | चौपाल में ग्रामीणों को सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइए दी गई|
उपस्थित ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की घटना या अपराध के बारे में तत्काल पुलिस थाना के शासकीय नंबर एवं डायल 112 में फोन कर सूचित करने हेतु निर्देश दिया गया| ग्रामीणों को महिला संबंधी अपराध में बिना भय डर के थाने में सूचना देकर अपराध दर्ज करने हेतु बताया गया | चौपाल में ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान किया गया|