लोकेशन , व्योहारी ब्यूरो
संवाददाता, विकास कुमार यादव
सुखा बीड ,जंगल पर धड़ले से चल रही कटाई वन विभाग लाचार
व्योहारी से लगा सुखा बीड जंगल पर धड़ल्ले से चल रही कटाई जिसमें वन विभाग लचर साबित होते नजर आ रहे हैं व बिड गार्ड की मनमानी देखा जा रहा है जो शासन द्वारा जंगल को घना करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है वन विभाग के पदस्थ अधिकारियों ने के मिली भगत से जंगल में सागवान के पेड़ों की कटाई जोरों पर है जिससे पदस्थ डिप्टी रामचरण सेन के द्वारा जानकारी दी गई/
इनका कहना है ......…की जंगल के देखरेख में रहते हैं और इस समय जंगल में काम भी चल रहा है जंगल के देख रेख में हम रोज भेजते हैं चौकीदार को ,
बड़ा सवाल यह है की जब चौकीदार ने जंगल की देखरेख पर नजर बनाए रखते तो जंगल का पेड़ पौधे न कटते,
लेकिन,जिला प्रशासन इस सुखा बीड से लगा जंगल पर धड़ल्ले से चल रही कटाई को रोकने के लिए कब तक में जिला प्रशासन ने जंगल की हालत को तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाए