एक भी हितग्राही योजना से वँचित ना रहे-सांसद दरबार : NN81

Notification

×

Iklan

एक भी हितग्राही योजना से वँचित ना रहे-सांसद दरबार : NN81

28/12/2023 | दिसंबर 28, 2023 Last Updated 2023-12-28T16:46:38Z
    Share on

 *एक भी हितग्राही योजना से वँचित ना रहे-सांसद दरबार*


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




गंधवानी-विकसित भारत यात्रा आज ग्राम गंधवानी पहुँची जहाँ मुख्य वक्ता सांसद छतरसिंह दरबार ने कहा कोई भी हितग्राही शासन की योजना से वंचित ना रहे अंतिम व्यक्ति को भी लाभ मिले माननीय मोदीजी सबकी चिंता कर रहे है देश को आगे बढ़ाने के लिए गावो का विकास पहले हो गरीबो को प्रत्येक योजना का लाभ मिले इस मिशन पर भाजपा सरकार काम कर रही है इसलिए सभी अधिकारी अपनी जवाबदारी समझे और शासन की योजना से लाभार्थी को जोड़े यही विकसित भारत यात्रा का उद्देश्य है साथ ही सभी को शपथ दिलाकर एल ई डी वेन से प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन सुनाया गया जहाँ पर कार्यक्रम के पहले सभी अतिथियों पुष्प मालाओं तिलक लगाकर यात्रा की अगवानी की गईं।


जिसमे मुख्य अतिथि सांसद छतरसिंह दरबार,विशेष अतिथि मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल मुलेवा,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पवन रावत, ने की साथ ही स्वागत भाषण सेक्टर प्रभारी ऋषभ पाटनी ने देते हुवे भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताते हुवे समस्त हितग्राहियों से शासन की योजनाओं से जुड़ने का आव्हान किया कार्यक्रम का संचालन पंचायत इंस्पेक्टर गोविंद निगवाल ने किया आभार पंचायत सचिव प्रवीण दुबे ने माना इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शिवपाल आर्य, मंडल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य,जिलापंचायत सदस्य कमला धारवे, जनपद सदस्य मनीष पराशर,पूर्व जिलापंचायत सदस्य करणसिंह रावत, उपसरपंच श्रीमतिमाया मालवीया पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गोलू कनाश समस्त पंच व राकेश मोटसरा महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी मित्तल,यात्रा प्रभारी मुकेश पाटीदार,आकांक्षा बघेल,शंकरसिंह निगवाल उपस्थित थे ।