जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है : NN81

Notification

×

Iklan

जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है : NN81

28/12/2023 | दिसंबर 28, 2023 Last Updated 2023-12-28T16:51:40Z
    Share on

 यूपी जनपद फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है


भाजपा समाजसेवी नेता विकास राजपूत जो की नवयुवकों और जिले की जनता के समस्याओं के सुनने वाले मसीहा के रूप में उभर कर आ रहे उन्हें जिले की जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है बदल रहे हैं जिले के समीकरण भाजपा नेता विकास राजपूत युवाओं की खासा लोकप्रिय है अब उनको हर उम्र के लोगों साथ हर वर्ग का अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है जिसका नतीजा आगामी 2024 चुनाव में विकास राजपूत जी को लोकसभा चुनाव  मे फर्रुखाबाद सीट से भाजपा से टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं यदि माननीय विकास राजपूत जी को भाजपा से टिकट मिलती है तो जनता की मांगों को लेकर जिले की जनता की जो भी समस्याएं हैं फर्रुखाबाद की बदहाल सड़कों का मुद्दा जिले में एयरपोर्ट की आवश्यकता का मुद्दा अच्छे स्कूल अच्छे अस्पताल युवाओं को रोजगार यह विकास राजपूत की पहली प्राथमिकता है राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी गैस सिलेंडर सस्ता होना चाहिए यह ज्ञापन सरकार को सौंप दिया है।       नीम करोली रिपोर्टर शांताराम राजपूत