कंचन खुली खदान के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में राहर के खेत में मिले दाे शव : NN81

Notification

×

Iklan

कंचन खुली खदान के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में राहर के खेत में मिले दाे शव : NN81

13/12/2023 | दिसंबर 13, 2023 Last Updated 2023-12-13T11:40:53Z
    Share on

 ब्रेकिंग न्यूज़

लोकेशन


 नाैरोजाबाद //उमरिया


 मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट।


 कंचन खुली खदान के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में राहर के खेत में मिले दाे शव

 हत्या कर शव फेके जाने की आशंका।



 उमरिया जिले के नाैरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत घुलघुली के बगल से कंचन खुली खदान के समीप राहर के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी का माहौल


 प्राप्त जानकारी अनुसार एक हफ्ते से महिला पुरुष अपने घर से लापता थे महिला शादीशुदा थी और पुरुष की शादी नहीं हुई थी



  जिसकी पहचान परिजनाे ने आकर की मृतक महिला अमरवती पति धर्मपाल निवासी लहंगी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई एवं शिव प्रसाद पिता मंगल बेैगा उम्र 27 वर्ष का प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ग्राम गहिरा टोला नौसेमर अंतर्गत कमला पाल के खेत में दाे शव मिले है।



 घटना के संबंध में हंड्रेड डायल को सूचित किया गया मौके पर नाैरोजाबाद पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी।



 हालांकि शव को देखकर 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है शव पूरी तरह से फूल गए हैं। हत्या कर फेके जाने की आशंका जताई जा रही है घटना को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू घटनास्थल पर पहुंचकर सूक्ष्मता से जांच करने की आदेश दे दिए हैं।