विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन----- अनुविभागीय अधिकारी ने स्कूल निरीक्षण से खुश होकर संगीत सामग्री स्कूल को भेंट की।
गंजबासौदा काली पठार स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आज औचक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी विजय राय और तहसीलदार संदीप जायसवाल बासौदा ने किया। ऐसा हो शिक्षा का मंदिर तो बच्चों का भविष्य नहीं होगा अंधकार में अनुविभागीय अधिकारी बासौदा ने कहा। शाला की छात्राएं कुमारी ज्योति कुशवाह, कुमारी मोनिका अहिरवार ने तिलक लगाकर माननीय दोनों अधिकारी महोदय का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने साल की आधारभूत संरचना संबंधी व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं का शैक्षणिक स्तर भी परखा शाला के छात्रों ने बड़ी सहजता से प्रश्नों के जवाब दिए निरीक्षण अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए गरीब और मजदूर वर्ग अधिकतर छात्रों का स्तर देखकर शाला की शिक्षक निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं ।
शाला में शिक्षा के साथ अन्य व्यक्तित्व निर्माण में सहायक गतिविधियों की भी प्रशंसा करते हुए अधिकारियों ने अन्य शालाओं को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने की आशा व्यक्त की शाला प्रभारी पृथ्वी सिंह रघुवंशी से एसडीएम महोदय ने इसी तरह शालेय व्यवस्थाओं को अनवरत कायम रखने की अपेक्षा व्यक्त की ताकि शाला हमेशा दूसरों को प्रेरणा देती रहे। शाला के बच्चों की शिक्षा के अतिरिक्त अन्य सहायक रुचियों को देखते हुए एसडीएम ने शाला को वाद्य यंत्र भेंट कर बच्चों से उनसे नियमित अभ्यास करने की प्रेरणा दी। शाला निरीक्षण में प्रभारी सहित अन्य शिक्षक गोपाल अहिरवार व रानी रघुवंशी उपस्थित थे।