करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर औरैया में आक्रोश : NN81

Notification

×

Iklan

करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर औरैया में आक्रोश : NN81

09/12/2023 | दिसंबर 09, 2023 Last Updated 2023-12-09T10:45:34Z
    Share on

 *करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर औरैया में आक्रोश:* 


 *विमल यादव ओरैया ब्यूरो* 



 *कैंडल मार्च निकालकर जताया शोक, हत्यारों को फांसी देने की उठाई मांग*



करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की निर्मम हत्या को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा कस्बे के भगत सिंह चौराहे से कैंडल मार्च शुरू कर नगर की सड़कों पर भ्रमण करते हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को फांसी दो के जमकर नारे लगाए गये।