मयंक बने नायब तहसीलदार वहीं उत्पल बने वाणिज्यिक कर निरीक्षक : NN81

Notification

×

Iklan

मयंक बने नायब तहसीलदार वहीं उत्पल बने वाणिज्यिक कर निरीक्षक : NN81

31/12/2023 | December 31, 2023 Last Updated 2023-12-31T05:12:01Z
    Share on

 लोकेशन मंडला 

सुशील बंजारा 

मयंक बने नायब तहसीलदार वहीं उत्पल बने वाणिज्यिक कर निरीक्षक



मप्र लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है। इस पीएससी परीक्षा परिणाम की चयन सूची में मंडला जिले के आजाद वार्ड निवासी मयंक मिश्रा का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। मयंक मप्र पीएससी चयन सूची में सातवीं रैंक पर है। मयंक मुकेश मिश्रा और श्रीमति संध्या मिश्रा के सुपुत्र है। मयंक के नायब तहसीलदार के पद पर चयनित होने पर परिजनों समेत मित्रों ने खुशी व्यक्त की है। इनका कहना है कि मंयक की तरह मंडला जिले के बच्चे अथक परिश्रम कर इसी तरह अपना भविष्य संवारे।


मप्र लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है। इस पीएससी परीक्षा परिणाम की चयन सूची में मंडला जिले के पुरवा निवासी उत्पल हूंका जो वर्तमान मे जिला पंचायत मण्डला रीडर के पद पर कार्यरत हैं आपकी शिक्षा सान्याल स्कूल मण्डला, रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला हुई। जिनका चयन वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर हुआ है। उत्पल हूंका स्व• उमेश कुमार हूँका एवं श्रीमती आभा हूँका के सुपुत्र है। उत्पल के वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर चयनित होने पर परिजनों समेत मित्रों ने खुशी व्यक्त की है।