*शाजापुर जिले की काला पीपल से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*
शाजापुर जिले की तीनो विधानसभा पर भाजपा का कब्जा
शाजापुर विधानसभा सहित शुजालपुर व काला पीपल विधानसभा पर भाजपा ने परचम लहराया शाजापुर से भाजपा के अरूण भीमावद ने कांग्रेस के हुकुम सिंह कराड़ा को 7 वोट से हराया वहीं शुजालपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामवीरसिंह सिकरवार को भाजपा के इदंर सिंह परमार ने 15271 वोट से हराया वही काला पीपल से भाजपा के घनश्याम चन्द्रवंशी ने जीत दर्ज की